गुरुवार, 27 जुलाई 2023

प्रेमजाल में फंसाया, हत्या करने की साजिश रची 

प्रेमजाल में फंसाया, हत्या करने की साजिश रची 

संदीप मिश्रा  

बरेली। दलित युवती को हिन्दू बताकर दूसरे समुदाय के युवक द्वारा प्रेमजाल में फंसाने का मामला सामने आया है। युवक ने उसे गर्भवती कर दिया और उसके बाद गर्भपात करा दिया। बताया कि उसके बाद उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद उसने एक बेटे को जन्म दिया। कुछ दिनों बाद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। आरोप है कि उसे धर्म परिवर्तन न करने पर जान से मारने की योजना बनाई जाने लगी। पीड़िता ने आज एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें, थाना बिथरी चैनपुर के रामगंगा नगर निवासी युवती ने बताया कि वह अनुसूचित जाति की है। उसकी जान पहचान अब से 2 साल पहले एजाज नगर गौटिया बारादरी निवासी युवक से हुई थी। उसने अपना नाम आकाश बताकर उससे दोस्ती कर ली। दोस्ती के 5-6 महीने के अंदर ने उससे अवैध संबंध बना लिए। उस समय उसकी उम्र लगभग 17 वर्ष थी। आरोपी ने इस दौरान कई बार अवैध सम्बन्ध बनाये। जिससे वह गर्भवती हो गई। 

जब इसकी जानकारी मुन्ना को हुई तो उसने गर्भपात करा दिया। जब उसमें अपनी मां को इस बारे में बताया तो परिवार ने उससे रिश्ता तोड़ दिया। इस दौरान मुन्ना ने उससे साजिश कर निकाह कर लिया। इस दौरान उसको पता चला कि मुन्ना मुस्लिम है। निकाह के बाद जब वह परिवार में गई तो मुन्ना के परिजनों ने शोषण शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसने एक बेटे को जन्म दिया। उसकी पूजा कराना भी बंद कर दिया। 

उस पर  नमाज पढ़ने का जोर डालने लगे। ऐसा न करने पर उसके जेठ ने उसे गलत नियत से पकड़ लिया। बातें न मानने पर उसे जान से मारने की साजिश बनाई जाने लगी, जो उसने सुन ली और वह 14 तारीख को अपनी मां के पास आ गई। वह थाने में शिकायत करने गई, लेकिन सुनवाई न होने पर आज एसएससी से मिली है और न्याय की गुहार लगाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...