बुधवार, 5 जुलाई 2023

आशिक दरोगा से महिला सिपाही परेशान: यूपी

आशिक दरोगा से महिला सिपाही परेशान: यूपी  

आदर्श श्रीवास्तव   

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दारोगा फिर अपनी आशिक मिजाती के कारण चर्चा में है। यह दारोगा विभाग की ही महिला सिपाहियों से अश्लील हरकतें करता है। एक नहीं कई महिला सिपाहियों ने दारोगा पर संगीन आरोप लगाए हैं।

महिला सिपाहियों का आरोप है कि दारोगा उन पर गंदे-गंदे कमेंट करता है। अपने आफिस में बुलाकर कमरा बंद कर लेता है। महिला सिपाहियों ने वाट्सएप कॉल करके परेशान करने का भी आरोप लगाया है। मामला मुरादाबाद के कटघर का है। महिला सिपाहियों ने इसकी शिकायत डीजीपी, एसएसपी, महिला आयोग समेत तमाम उच्चाधिकारियों से की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने दारोगा जितेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ कटघर शैलजा मिश्रा को दी है। सीओ ने थाने पर पहुंच कर शिकायत करने वाली सिपाहियों के बयान लिए हैं।

कटघर थाने की कई महिला सिपाहियों ने संयुक्त रूप से एक शिकायती पत्र पुलिस के उच्चाधिकारियों को दिया है। इसमें महिला सिपाहियों ने आरोप लगाया कि थाने के एसएसआई जितेंद्र कुमार उन्हें देख कर गंदे-गंदे कमेंट करते हैं। यह भी आरोप लगाया कि एसएसआई अपने ऑफिस में बुलाकर गेट बंद कर लेते हैं और इतना ही नहीं रात में महिला सिपाहियों को वाट्सएप कॉल करके परेशान करते हैं। वाट्सएप मैसेज कर मनचाही जगह ड्यूटी लगाने का प्रलोभन देकर अेकले में मिलने तक की बात एसएसआई कह चुके हैं।

शिकायतकर्ता महिला सिपाहियों ने एसएसआई के आपत्तिजनक वाट्सएप मैसेज के स्क्रीन शॉट भी शिकायती पत्र के साथ दिए हैं। शिकायत मिलने के बाद एसएसपी हेमराज मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसआई कटघर के पद पर तैनात दरोगा जितेंद कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...