रविवार, 23 जुलाई 2023

आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की बत्ती गुल 

आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की बत्ती गुल   

अविनाश श्रीवास्तव  

बेतिया। इश्क अंधा होता है, ये कहावत तो बहुत पहले से चली आ रही है, लेकिन आपने कभी ये सुना है कि कोई अपने प्यार के लिए पूरे गांव में अंधेरा भी कर सकता है। सुनकर हैरानी भरा जरूर लगता है, लेकिन बिहार के बेतिया में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।

बता दें यहां एक लड़की पर प्यार की ऐसी धुन सवार हुई कि अपने प्रेमी से मिलने के लिए वह पूरे गांव की बिजली ही काट देती थी। वहीं जैसे ही गांव में अंधेरा हो जाता तो वह झट से अपने प्रेमी से मिलने पहुंच जाती, लेकिन एक दिन गांव के लोगों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने एक रात दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बताया गया है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग कई दिनों से चल रहा था। दिन में गांव की मर्यादाओं के चलते ये मिल नहीं पाते थे। तो इसके चलते इन्होंने अंधेरे में मिलने का प्लान बनाया। इसके बाद गांव में जिस ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई होती थी। प्रेमिका अपने प्रेमी से कहकर बिजली कटवा देती थी। प्रेमी ट्रांसफॉर्मर में लगे एबी एयर ब्रेक स्विच स्विच को नीचे गिरा देता था। जिससे लाइट कट जाती थी। इसके बाद दोनों एकांत जगह पर जाकर अंधेरे का लाभ उठाते हुए एक दूसरे से मिलने पहुंच जाते थे। वहीं एक रात दोनों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी समेत तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। युवकों को हिरासत में लिए जाने के बाद दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। प्रेमी और प्रेमिका के परिजनों ने थाने में दोनों की शादी करने पर सहमति जता दी है। पुलिस ने बॉन्ड बनाने के बाद हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...