गुरुवार, 6 जुलाई 2023

सीएम ने पीड़ित आदिवासी के पैर धोएं: लज्जा 

सीएम ने पीड़ित आदिवासी के पैर धोएं: लज्जा 

इकबाल अंसारी  

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना ने मानवता को शर्मसार किया और इस निंदनीय घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है।

पीड़ित आदिवासी दशमत और उसका परिवार आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पर पहुँचा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी युवक का हाथ पकड़कर अंदर लेकर गए और उसको स-सम्मान बिठाकर उसके पैर धोए, आरती उतारी, तिलक लगाया एवं शाल ओढ़ाकर उसका सम्मान किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित आदिवासी युवक दशमत से कहा, मेरा मन बहुत द्रवित है, इस घटना से में बहुत आहात हूँ, में आपसे माफी माँगता हूँ।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित से उसके कामकाज के बारे में पूछा। तुम क्या काम करते हो, मध्यप्रदेश सरकार की कौनसी योजना का लाभ आपको मिल रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ क्या आपको मिला, लाड़ली बहना योजना का लाभ आपके घर की महिलाओं को मिला। उल्लेखनीय है की आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर उस पे रासुका लगा दिया गया है और अदालत ने उसे जेल भेज दिया है एवं प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर उसका मकान ढहा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...