बुधवार, 26 जुलाई 2023

खंभों पर बिजली के तारों का झुंड: लापरवाही 

खंभों पर बिजली के तारों का झुंड: लापरवाही 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। नगर पिलखुआ में जगह-जगह बिजली के तारों का झुंड देखा जा सकता है। बिजली के खंबो पर तारों का झुंड इस कदर है कि लोग उनके नीचे से भी निकलने में कतराते है। लोगो मे डर है कि बिजली के खंबो पर बने तारों के झुंड से निकलने वाली एक चिंगारी बड़े हादसे की घटना को अंजाम ना दे दे। वही दूसरी ओर विधुत विभाग के अधिकारी बड़े बेफिक्र होकर आंख मूंदे हुए है।

जवाहर बाजार निवासी एक दुकानदार ने बताया कि तारों का झुंड खुलेआम एक बड़े हादसे को न्योता दे रहा है। तारों के झुंड से निजात पाने के लिए कई बार विधुत विभाग के अधिकारियों को मौखिक व लिखित भी सूचना दी जा चुकी है लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने कोई सुध नही ली। लोगो का कहना है कि जब घटना घट जाएगी तब जागेंगे ये बिजली विभाग के अधिकारी।

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व नगर के मोहल्ला मठमालियाँन चंडी रोड पर एक मेडिकल स्टोर के समीप बिजली के तारों के झुंड से एक चिंगारी निकली और आग के शोलों में भड़क उठी। वो तो गनीमत रही कि किसी की जान को कोई नुकसान नही पंहुचा। लोगो का कहना था कि जब तारो के झुंड से चिंगरी निकली तो रात का समय था दिन का समय होता तो एक बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...