बुधवार, 26 जुलाई 2023

शिव शक्ति मंदिर में भागवत कथा का आयोजन

शिव शक्ति मंदिर में भागवत कथा का आयोजन

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला भरतिया कालोनी में शिव शक्ति मंदिर में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। साध्वी माता राजरानी के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान गंगा में कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने श्रद्धालुओं को कथा सुनाई है। कथा महोत्सव का शुभारंभ प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया।

कथा के आयोजकों ने मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा श्रवण करने से सभी कष्टों व पापों का निवारण होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। 

माता राजरानी के सानिध्य में श्रद्धालुओं को कथा श्रवण करने का सौभाग्य मिला है, यह हम सभी के अहोभाग्य है। माता राजरानी सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा को लहरा रही है और समाज के उत्थान के कार्य में सहयोग दे रही है, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने पंडित बिजेंद्र मिश्रा व कथा आयोजन समिति का कथा में आमंत्रित करने पर आभार जताया।

मुजफ्फरनगर में श्रीमद्भागवतकथा, समाजसेवी मनीष चौधरी ने किया शुभारंभ

कथा महोत्सव में कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा ने सभी श्रद्धालु जनों को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराई और श्रीमद् भागवत कथा को सुनने से मनुष्य को होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया। आज से शुरू हो कर कथा आगामी 31 जुलाई सोमवार तक चलेगी।

कथा महोत्सव में मुख्य यजमान रविन्द्र सिंघल स्वास्तिक पेस्टीसाइड , शंकर जैन, सागर जैन, पंडित अनुज मिश्रा, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...