बुधवार, 5 जुलाई 2023

नवजात व मां को बंद करके भूखा रखा: यातना

नवजात व मां को बंद करके भूखा रखा: यातना 

आदर्श श्रीवास्तव  

पीलीभीत। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को नवजात के साथ कमरे में बंद करके भूखा रखा। उसके बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया। दूसरे ही दिन पति दो लोगों संग मायके आया और बच्चे को भी छीन के भाग गया। पुलिस ने पति समेत आठ पर रिपोर्ट दर्ज की है।

दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़ित रामसेवक ने बताया कि उनकी पुत्री सीमा की शादी सोलह अप्रैल 2020 को  कमलेश से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने पति के लिए टेंपो खरीदने को डेढ़ लाख रूपए की मांग रख दी। जब पीड़िता ने असमर्थता जताई तो ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे।  14 अगस्त 2021 को विवाहिता ने एक पुत्र को जन्म दिया। इसका खर्च भी मायके वालों ने ही उठाया। 

आरोप है कि मांग पूरी कराने के लिए ससुरालियों ने विवाहिता को बच्चे संग कमरे में बंद करके कई दिन भूखा भी रखा। एक जुलाई को मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया। इस दौरान बच्चे को भी पीटा गया। दूसरे दिन पति दो साथियों संग मायके आया। तमंचा दिखाकर धमकाया और बच्चे को लेकर भागने लगा। शोर पर स्थानीय लोगों ने घेराबंदी की लेकिन आरोपी भाग गए।  पुलिस ने पति कमलेश, मंजू देवी, द्वारिका प्रसाद, सोमपाल, मुन्नी देवी, जयमंती देवी और दो अज्ञात पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली गलौज, धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...