सोमवार, 24 जुलाई 2023

जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ  96 प्रतिशत बढ़ा

जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ  96 प्रतिशत बढ़ा

सुनील श्रीवास्तव

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 96 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बताया कि फंसे कर्ज में कमी के कारण उसके प्रदर्शन में सुधार हुआ।

श्रीनगर स्थित बैंक ने एक साल पहले इसी अवधि में 166 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 63.41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जेएंडके बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 की पहली तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,885 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,306 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर 2,103 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,657 करोड़ रुपये हो गई। इस दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर कुल ऋण का 5.77 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 9.09 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह शुद्ध एनपीए 3.02 प्रतिशत से घटकर 1.39 प्रतिशत रह गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-370, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. सोमवार, दिसंबर 23, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथ...