जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत
अखिलेश पांडेय
कैलिफोर्निया। पश्चिमी अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में एक छोटे बिजनेस जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से छ: लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिवरसाइड काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, लॉस एंजिल्स से लगभग 150 किमी दक्षिण-पूर्व में दक्षिण-पश्चिमी रिवरसाइड काउंटी के एक शहर मुरीएटा में स्थानीय समयानुसार सुबह 4:15 बजे (1115 जीएमटी) विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विभाग ने कहा, "प्रतिनिधियों ने एक खेत में आग की लपटों से पूरी तरह घिरे हुए एक विमान को देखा। विमान में सवार छह लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।" सेसना सी550 बिजनेस जेट ने लास वेगस के हैरी रीड अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 3:15 बजे (1015 जीएमटी) उड़ान भरी।
इस हफ्ते इस क्षेत्र में यह दूसरी घातक दुर्घटना थी। मंगलवार को एक स्थानीय हवाई अड्डे से प्रस्थान करते समय सेसना 172 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक छात्र पायलट की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटनाओं की जांच अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.