मंगलवार, 25 जुलाई 2023

₹500 के नोट को सर्कुलेश से बाहर करने पर विचार 

₹500 के नोट को सर्कुलेश से बाहर करने पर विचार 

इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली। आरबीआई ने 2000 के नोटों को 19 मई 2023 को सर्कुलेशन से बाहर करने के लिए कहा था। बैंक ने लोगों को राहत देने के लिए सितंबर तक टेंडर में बने रहने की बात कही थी। अब 2000 के नोटों को बैंक में जमा करने की तारीख करीब आ रही है। लोगों के बीच चर्चा है कि 2000 के नोट बंद होने के बाद 500 रुपए के नोटों के बारे में तरह तरह की बाते हो रही हैं कि कहीं 2000 रुपए के नोट की तरह 500 रुपए के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर किया जाएगा या नहीं।

500 रुपए के नोट को वापस लेने के लिए सरकार ने दिया जवाब

500 रुपए के नोटों के बंद होने की चर्चाओं के बीच संसद के मॉनसून सत्र में वित्त मत्रालय से सवाल किया गया। ये भी पूछा कि 1000 रुपए के नोट दोबारा शरू होंगे या नहीं। जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने ऐसी खबरों को साफ इनकार दिया।

कहा कि 500 रुपए के नोटों को बंद करके दोबारा 1000 रुपए के नोटों को शुरू नहीं करने जा रही है। कहा कि सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से मार्केट से हटाया है। इसके साथ ही सरकार ने इसके बदले 500 रुपये के नोटों की पर्याप्त मात्रा में बफर स्टॉक रखा है, लेकिन 2000 रुपए के नोट की तरह 500 रुपए के नोट सर्कुलेश से बाहर नहीं किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...