छत गिरने से परिवार के 4 लोगों की मौत
सत्येंद्र पंवार
बुलंदशहर। जिले के नरसेना थाना इलाके के गांव मवई में देर रात एक मकान का लेंटर गिरने से एक परिवार के कई सदस्य दब गए। जिनमें से 4 लोगों की मौत बताई जा रही है। गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के थाना नरसेना इलाके के गांव मवई में कल ही मकान की दूसरी मंजिल पर लेंटर डाला गया था। अभी लेटर डाले हुए 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि देर रात ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे हैं। एक ही परिवार के कई लोगों के ऊपर लेंटर आ गिर गया।
लेंटर के नीचे दबने से राजपाल और उनकी पत्नी सुनीता और दो बेटों के शव बरामद हो चुके थे, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती कर दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर राहत एवं बचाए कार्य में जुटे हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.