ताज़िए में उतरा करंट, 4 लोगों की मौत 13 घायल
इकबाल अंसारी
बोकारो। झारखंड के बोकारो में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बता दें आज सुबह करीब 6 बजे से मुहर्रम का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान जुलूस में शामिल 13 लोग वहां पर मौजूद हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। ये सभी लोग हाईटेंशन तार में बुरी तरह से झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां 4 लोगो ने दम तोड़ दिया जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ताजिया उठाने के दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार की हाइटेंशन लाइन ताजिए में सट गई, जिससे ताजिया के जुलूस में रखी बैट्री में ब्लास्ट हो गया। जिससे 13 लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं बाकी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.