बंधक बनाकर किशोरी के साथ 3 दिन दुष्कर्म किया
श्रीराम मौर्य
हरिद्वार। दिहाड़ी मजदूरी करने वाली किशोरी के साथ बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में जुट गई है।
किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला
जानकारी के मुताबिक किशोरी दो महीने से बहादराबाद क्षेत्र में एक ठेकेदार के पास दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए आती थी। किशोरी श्यामपुर क्षेत्र की रहने वाली है। बताया जा रहा है चार दिन पहले किशोरी का नंबर अचानक बंद हो गया। संपर्क नहीं होने पर किशोरी के परिजन बहाराबाद पहुंचे लेकिन किशोरी वहां भी मौजूद नहीं थी। मामले को लेकर परिजनो ने पुलिस को इसकी तहरीर दी।
परिचित ने किया किशोरी को दरिंदो के हवाले
श्यामपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। जानकारी के अनुसार चंडीघाट चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ किशोरी की तलाश शुरू की। पुलिस ने किशोरी को कुछ ही घंटों में रुड़की क्षेत्र से बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। किशोरी ने अपने परिजनों को बताया की उसकी जानने वाली एक युवती उसे रुड़की ले गई ओर उसे तीन युवकों के हवाले कर दिया।
आरोपियों की तलाश जारी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.