इंटरनेशनल कॉल सेंटर पर रेड, 30 अरेस्ट
अमित शर्मा
लुधियाना। जिले में इंटरनेशनल कॉल सेंटर में रेड कर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 30 ठगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिशनर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य ज्यादातर विदेशी लोगों को अपना शिकार बनाते थे। जिन्हें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए तकनीकी सेवा प्रोवाइडर के रूप में खुद को पेश किया। इन्होंने ने विदेशियों को पैसों के लिए धोखा दिया है। इसमें इस्तेमाल किए गए सभी मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिए है। गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य मेघालय, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, दिल्ली और पंजाब से हैं। वहीं इस मामले संबंधी जानकारी पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने भी सोशल मीडिया के जरिये दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.