बुधवार, 26 जुलाई 2023

पानी से भरे गड्ढे में पलटी बग्गी, 2 मासूमों की मौत 

पानी से भरे गड्ढे में पलटी बग्गी, 2 मासूमों की मौत 

अतुल त्यागी 

पिलखुवा। एक ईंट के भट्टे पर बने एक गड्ढे में वर्षा का पानी जमा हो गया। एक युवक व तीन बच्चे एवं घोड़ा बग्गी पानी से भरे गड्ढे में पलट गई जिसके कारण गड्ढे मद भरे पानी मे डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जैसे ही है सूचना गांव में फैली पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पिलखुवा क्षेत्रांगत ग्राम आलमपुर का जय भगवान अपनी घोड़ा बग्गी से गांव के ही 3 बच्चे 12 वर्षीय विशाल 6 वर्षीय हर्ष और 7 वर्षीय दीपांशु को लेकर ईट भट्टे की तरफ चला गया। बताया जाता है कि कच्चा रास्ता होने के कारण उस मार्ग पर घोड़ा बिदक गया। और बग्गी गड्ढे की ओर पलट गई। जिससे पानी में डूबने पर विशाल और हर्ष की पानी में डूबने से मौत हो गई। दीपांशु और जय भगवान सुरक्षित हैं।

वहीं, जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को मिली मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। लेकिन स्वजनों के पोस्टमार्टम के लिए मना करने पर बच्चों के शव स्वजनों को सौंप दिए गए। 

पुलिस क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि घोड़े को चारा खिलाने के लिए एक ग्रामीण व कुछ बच्चे ईट भट्टे की तरफ गए थे। जहाँ पानी से भरे गड्ढे में उनकी बग्गी पलट गई और दो मासूमों की मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-374, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, दिसंबर 27, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, त...