आपस में टकराई 2 बाईके, दो की मौत, दो घायल
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर दाे बाइक आपस में टकरा गई। हादसे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल है। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांव मखियाली में सिद्धबली धर्म कांटे के पास दोपहर के समय हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार होकर मोहल्ला मिमलाना रोड निवासी योगेंद्र, रजत, हर्षित सवार भोपा की ओर जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर भोपा के गांव ककराला निवासी नवाब सवार था। उनकी बाइक एक दूसरे से टकरा गई तब चारों युवक घायल हो गए। चारों घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया। वहां योगेंद्र व नवाब को मृत घोषित कर दिया।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला महमूदनगर निवासी अफसरुन (20) की शहर कोतवाली के गांव मलीरा में काली नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार, अफसरुन अपने बड़े भाई एहतेशाम व मोहल्ले के आधा दर्जन साथियों के साथ नदी में दोपहर बाद नहाने आया था।
इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। उसके भाई व साथियों ने शोर मचाया तब आसपास मौजूद लोगों ने युवक की तलाश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को तलाश लिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव को साथ ले गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.