भाजपा के खिलाफ 24 दल एक मंच पर आएंगे
तारिक़ खान
बेंगलुरु। केंद्र में सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ विपक्ष एकजुट होने की कोशिश में लगा है। एक मीटिंग बिहार में हो चुकी है। अब कर्नाटक में दूसरी होने वाली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्ष की दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। इस बार बैठक में 24 दलों के नेता शामिल होंगे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल होंगी।
सोनिया गांधी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की अध्यक्ष हैं। विपक्षी दलों की इस बैठक में उनकी उपस्थिति संभवतः ये सुनिश्चित करेगी कि बैठक अच्छे माहौल में हो। अगर किसी मुद्दे को लेकर मुश्किल होती है तो सोनिया गांधी उसे आसानी से सुलझवा दें। विपक्षी नेताओं के बीच इस बैठक में दो दिन बातचीत होनी है। इसमें पहले दिन यानी 17 जुलाई को सभी नेता एक अनौपचारिक बैठक करेंगे। इसके अगले दिन 18 जुलाई को इन नेताओं के बीच एक औपचारिक बातचीत होगी। पहले दिन की बैठक खत्म होने के बाद सभी नेताओं को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया एक डिनर पार्टी देंगे।
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 2022 में बीजेपी से नाता तोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गए थे। वो इसके बाद से ही विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग राज्यों में जाकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात भी की। इसके बाद उन्होंने 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाई थी। इस महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए थे।
इन नेताओं के नाम नीतीश कुमार (जेडीयू), ममता बनर्जी (एआईटीसी), एमके स्टालिन (डीएमके), मल्लिकार्जुन खरगे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), हेमंत सोरेन (झामुमो), उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), शरद पवार (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (राजद), भगवंत मान (आप), अखिलेश यादव (सपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी), मनोज झा (राजद), फिरहाद हकीम (एआईटीसी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), संजय सिंह (आप), शामिल हुवे थे।
इसके अलावा संजय राऊत (एसएस-यूबीटी), ललन सिंह (जेडीयू),संजय झा (जेडीयू), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), उमर अब्दुल्ला (नेकां), टीआर बालू (डीएमके), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल)तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी), डेरेक ओ’ब्रायन (एआईटीसी), आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी) और डी राजा (सीपीआई) हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.