गुरुवार, 27 जुलाई 2023

हिंडन में बाढ़, 2 शव मिलें व 350 कार डूबी  

हिंडन में बाढ़, 2 शव मिलें व 350 कार डूबी  

अश्वनी उपाध्याय 

गाजियाबाद/गौतम बुध नगर। हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में भरी तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है। मंगलवार को नोएडा के इकोटेक 3 के पास का इलाका जलमग्न हो गया, जिससे कई गाड़ियां फंस गईं। हिंडन नदी के उफान के कारण नोएडा के कई निचले इलाकों में कई घरो में पानी भर गया और डूब गए। जिस कारण वहाँ रहने वाले लोग अपने घर छोड़ कर पलायन करते हुए नज़र आये। 

एक वायरल फोटो में देखा जा सकता है की सेकड़ो गाड़ियां डूबी हुई है, ग्रेटर नोएडा में एक डंप यार्ड में खड़ी ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर ओला की लगभग 350 कारें पूरी तरह डूबी नज़र आई, क्योंकि उफनती हिंडन नदी का पानी निचले इलाके में घुस गया। कई सारे घर और लोग नदी की बाढ़ से प्रभावित हुए है और राहत शिवरो में चले गए हैं।

जिला मजिस्ट्रेट मनीष वर्मा, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने स्थिति की समीक्षा करने के लिए छिजारसी, चोटपुर और हैबतपुर में आश्रय घरों का दौरा किया। नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने भी प्रभावित गांवों का दौरा किया और स्थानीय लोगों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों से बातचीत की।

जिला प्रशासन ने हिंडन नदी के पास निचले इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों या आश्रय घरों में जाने की अपील की है और कहा है कि सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है। 

बारिश के कारण नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्कूल बंद 

गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कहा कि बारिश और जलभराव के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बुधवार को बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा, बारिश और जलभराव के कारण जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने आज 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।

यूपी के गाजियाबाद में हिंडन नदी से दो शव निकाले गए

गाजियाबाद में हिंडन नदी के गहरे पानी में फिसलकर लापता हुए दो लड़कों के शव सोमवार को बाहर निकाले गए। आदर्श (18) और 16 वर्षीय कृष मिश्रा रविवार को नदी के जलस्राव में वृद्धि के बाद बाढ़ आने के बाद करहेड़ा गांव में लापता हो गए थे। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम ने मैराथन बचाव अभियान के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला।

अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोग अपने रिश्तेदारों के घरों और राहत शिविरों में चले गए हैं। कान्हा उपवन और मोर्टी में दो विद्युत सबस्टेशन आठ फीट पानी में डूब गए हैं, जिससे राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटियों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...