मुजफ्फरनगर: 11 गांवों को शुद्ध पानी की आपूर्ति
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका के विस्तार में शहर में शामिल हुए 11 गांवों को शुद्ध पानी दिया जाएगा। नगर पालिका ने इन गांवों के ओवरहैड टैंक और नलकूपों का पेयजल नेटवर्क अपने कब्जे में ले लिया है। इस पर प्रतिवर्ष एक करोड़ 11 लाख 32 हजार 772 खर्च किया जाएगा।
नगर पालिका ने शहर में शामिल सभी 11 गांवों के हितों के लिए भी काम करना प्रारंभ कर दिया है। नगरीय सीमा विस्तार में शामिल गांवों और कालोनियों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्लान तैयार कर दिया है। यहां पहले से संचालित पेयजल नेटवर्क को पालिका ने अपने अंडर में ले लिया है। समस्त ओवरहैड टैंक और नलकूपों पर पानी की नियमित व्यवस्था हो रही है।
कुल 22 नलकूप इन क्षेत्रों में चल रहे हैं। इनमें छह ओवर हैंड टैंक के पास और 16 दूरी पर हैं। पेयजल आपूर्ति नियमित बनी रहे इसके लिए पालिका का प्रतिमाह नौ लाख 24 हजार 731 रुपये खर्च आने का अनुमान है। एक वर्ष में कुल एक करोड़ 11 लाख 31 हजार 772 का खर्च पालिका का होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.