गिरावट: सोना 110 प्रति 10 ग्राम, चांदी 180 किग्रा
सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली। सोने चांदी की कीमतों में सोमवार को गिरावट देखने को मिली है। सोने की कीमतों में जहां 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की तो वहीं चांदी के दाम 180 रुपये प्रति किलोग्राम कम हो गए।
इसी के साथ भारतीय सर्राफा बाजार में सोना (22 कैरेट) 54,707 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड गिरकर 59,680 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमत सर्राफा बाजार में 74,070 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है।
वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव 0.21 फीसदी यानी 125 रुपये की गिरावट के साथ 59,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि ये उच्चतर स्तर 59,764 न्यूनतम 59,616 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गया। वहां चांदी का भाव एमसीएक्स पर 0.26% (194 रुपये) की गिरावट के बाद 73,865 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इससे पहले इसकी उच्चतर स्तर पर कीमत 74,064 रुपये प्रति किलोग्राम तो न्यूनतम स्तर पर 73,826 रुपये प्रति किलोग्राम तक रहीं हैं।
देश के प्रमुख महानगरों में ये हैं सोने चांदी का दाम
सोमवार को दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 54,523 रुपये प्रति दस ग्राम पर कोराबार कर रहा है। जबकि 24 कैरेट वाला गोल्ड यहां 59,480 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। जबकि दिल्ली में चांदी का भाव 73,840 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 54,615 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट वाले सोना की कीमत 59,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रही हैं। मुंबई में चांदी की कीमत 73,970 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं। इसके अलावा कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 54,542 तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,500 रुपये प्रति 10 ग्राम में बिक रहा है। जबकि चांदी का भाव यहां 73,870 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।
चेन्नई में 22 कैरेट वाला सोना 54,771 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,750 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। यहां चांदी का दाम 74,180 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। अहमदाबाद में सोना (22 कैरेट) 54,679 रुपये तो 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 59,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी का भाव यहां 74,030 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.