शनिवार, 15 जुलाई 2023

10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

10वीं,12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा

अकाशुं उपाध्याय   

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जाएंगी। इसकी जानकारी एग्जाम कंट्रोलर संयम भारद्वाज ने नोटिस जारी करते दी।

नोटिस के मुताबिक, "सीबीएसई 15 फरवरी 2024 से कक्षा 10 और 12 के लिए एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। ये परीक्षाएं लगभग 55 दिनों की अवधि के लिए आयोजित की जाएंगी और 10 अप्रैल 2024 तक समाप्त होने की उम्मीद है।" नोटिस में आगे कहा, "एग्जाम आयोजित करने वाले सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते परीक्षाओं की तारीखें निर्धारित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...