10 लाख रुपए का डोडा पोस्त बरामद, 3 अरेस्ट
नरेश राघानी
चूरू। सदर थाना पुलिस और डीएसटी की टीम ने गुरुवार रात एनएच 52 पर ढाढर गांव के पास एक लोडिंग टेंपो से दो क्विंटल 30 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। मामले में पुलिस ने 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी रजीराम ने बताया कि थाने की टीम गुरुवार रात एनएच 52 पर ढाढर गांव के पास नाकाबंदी कर रही थी। चूरू की ओर से आ रही ब्रेजा कार जो हरियाणा नंबर के टेम्पो की एस्कोर्ट कर रही थी। पुलिस ने टेंपो को रुकवाकर उसकी तलाशी ली। जिसमे प्याज के कट्टे भरे हुए थे। जिनके नीचे रखे कट्टों में 2 क्विंटल 30 किलो डोडा पोस्त छिपाया हुआ था।
पुलिस ने पोस्त को बरामद कर हरियाणा फतेहाबाद टोहाना निवासी कुलदीप सिंह, अग्रोहा हिसार निवासी संजय कुमार और उकलाना मंडी हिसार हरियाणा निवासी मनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पोस्त को वे चितौड़गढ़ के पास गंगरार से लाए थे। जिसको हरियाणा में तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस की ओर से जब्त किए गए डोडा पोस्त की बाजार में कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। मामले की जांच रतननगर सीआई जसवीर कुमार कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी रजीराम, कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र, नवीन कुमार सांगवान, सरजीत, गोपीराम और डीएसटी प्रभारी सुरेश कस्वां, कुलदीप, प्रमोद, मुकेश और भीम शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.