रविवार, 9 जुलाई 2023

कांवड़ यात्रा: 10-12 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित 

कांवड़ यात्रा: 10-12 को होने वाली परीक्षाएं स्थगित 

सत्येंद्र पंवार 

मेरठ। श्रावण मास की आरंभ हो चुकी कांवड़ यात्रा की वजह से सरदार वल्लभभाई कृषि विश्वविद्यालय की 10 एवं 12 जुलाई को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से स्थगित की गई परीक्षाओं की अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। 

इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की वजह से विश्वविद्यालय में अवकाश भी डिक्लेअर कर दिया गया है। 

शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रितूल सिंह ने बताया है कि आगामी 10 से 15 जुलाई तक जनपद में चलने वाली श्रावण मास की कांवड़ यात्रा-2023 के चलते प्रशासन की ओर से कृषि विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी हुए है। 

कांवड़ यात्रा को लेकर अब सरदार वल्लभभाई कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 एवं 12 जुलाई को होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। परीक्षाएं स्थगित होने के संबंध में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र छात्राओं को सूचना भी दे दी गई है। उन्होंने बताया है कि 10 से 15 जुलाई तक कांवड़ यात्रा की वजह से विश्व विद्यालय में अवकाश भी रहेगा। 

आगामी परीक्षा का शेड्यूल विश्वविद्यालय खुलने के बाद जारी कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...