गुरुवार, 29 जून 2023

केदारनाथ-बदरीनाथ की यात्रा पर पहुंचे पर्यटक, फंसे 

केदारनाथ-बदरीनाथ की यात्रा पर पहुंचे पर्यटक, फंसे 

पंकज कपूर 

देहरादून। मूसलाधार बारिश की वजह से चमोली जिले में छिनका के पास हुए भूस्खलन से बदरीनाथ की तरफ जाने वाला हाईवे पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है, जिसके चलते केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पर पहुंचे टूरिस्ट रास्ते में ही फंस गए हैं। बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से बदरीनाथ की तरफ जाने वाला हाईवे तकरीबन पूरी तरह से बाधित हो गया है। 

हाईवे पर पहाड़ टूट कर गिरने का एक वीडियो सामने आया है, जो बेहद खौफनाक दिखाई दे रहा है। बद्रीनाथ हाईवे पर टूटकर गिरा पहाड़ अलकनंदा नदी में समा गया है। पहाड़ टूटने के बाद सड़क से लेकर नदी तक पहाड़ का मलबा दूर तक बिखर गया है। जिसके चलते बदरीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। बदरीनाथ हाईवे मलबा आने की वजह से सवेरे से बंद पड़ा हुआ है। चार धाम यात्रा पर गए श्रद्धालु जगह-जगह फंसे हुए हैं। जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू करा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...