खालिस्तानी आतंकी की गोली मारकर हत्या
अखिलेश पांडेय
कनाडा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निज्जर को गुरुद्वारे के बाहर कई गोलियां मारी गईं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया। कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरदीप सिंह निज्जर भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। भारत में हिंसा और अपराध के कई मामलों में उसका नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे वांटेड टेररिस्ट की लिस्ट में डाला गया था।
हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप
भारत सरकार की तरफ से हाल ही में जो 40 अन्य आतंकियों के नाम की लिस्ट जारी की गई थी। उसमें निज्जर का नाम भी शामिल किया गया था। निज्जर पर2022 में पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इस हत्याकांड के बाद उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) ने इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाया था और वह इसी संगठन का मुखिया था। निज्जर के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को लेकर एनआईए भी जांच कर रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.