सैनिकों की बगावत, हाई अलर्ट जारी किया
अखिलेश पांडेय
मास्को। यूक्रेन के खिलाफ चल रही जंग में रूस की सेना का साथ देने वाले भाड़े के सैनिकों की बगावत के बाद मास्को में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी के साथ सुरक्षा के मददेनजर राजधानी को जोड़ने वाले हाईवे पर वाहनों का रेला बंद कर दिया गया है। तनाव के बीच क्रेमलिन की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थोड़ी देर में देशवासियों को संबोधित करेंगे।
शनिवार को भाड़े के सैनिकों के ग्रुप वैगनर ने रूस के रोस्तोव शहर के साथ-साथ वहां के मिलिट्री हेड क्वार्टर पर कब्जा करने का दावा किया है। भाड़े के सैनिकों के चीफ येवगेनी प्रिगोझीन ने रूसी सेना के एक हेलीकॉप्टर को भी अपने सैनिकों द्वारा मार गिराने की बात कही है। भाड़े के सैनिकों के मुखिया के इस दावे और बगावत के बाद मास्को में हाई अलर्ट डिक्लेअर कर दिया गया है। राजधानी मास्को को जोड़ने वाले हाईवे को बंद करते हुए उस पर गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया गया है।
रूस में तख्तापलट का प्रयास- 25000 सैनिकों के साथ घुसा ग्रुप रूस के भीतर चल रहे इस बड़े तनाव के बीच क्रेमलिन की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन थोड़ी देर बाद देशवासियों को संबोधित करने के लिए जा रहे हैं। रूसी मीडिया की ओर से भी भाड़े के सैनिकों के मुखिया के हवाले से बगावत के कुछ वीडियो जारी किए गए हैं। जिसमें रोस्तोव की सड़कों और मिलिट्री हेड क्वार्टर के बाहर भाड़े के सैनिक और बख्तरबंद गाड़ियां नजर आ रही है। हालात को देखते हुए रोस्तोव के मेयर ने लोगों से अपने घरों के भीतर रहने की अपील जारी की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.