सोमवार, 12 जून 2023

यमुना ब्रिज नैनी, कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक 

यमुना ब्रिज नैनी, कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक 

बृजेश केसरवानी 

प्रयागराज। डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में यमुना ब्रिज नैनी के मरम्मत कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि यमुना ब्रिज पर मरम्मत अवधि के दौरान गिट्टी, मोरम एवं अन्य भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जिंत रहेगा, नहीं तो सम्बंधित थानाध्यक्ष इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सभी सम्बंधित थानाध्यक्षों को डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए है तथा बैरियर लगाकर उस पर रूर्ट चार्ट/डायवर्जन प्लान लगाये जाने के निर्देश दिए है।

डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को कार्य में और तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि मरम्मत के कार्यों में कोई कमी रहती है, तो आपकी जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने मरम्मत कार्यों की प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने समयानुसार कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों की प्रगति में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने फेज-1 कितने कार्य हो चुके है तथा फेज-2 के क्या कार्य चल रहे है, की प्रगति रिपोर्ट मांगी है।

इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, डीसीपी यमुनापार संतोष मीना, सीओ, आरटीओ, खनन अधिकारी एवं सम्बंधित थानों के थानाध्यक्षों सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...