मां दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी, मौत
अमित पाण्डेय
सीधी। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पूरी घटना जिले के सिटी कोतवाली थना क्षेत्र के मुड़ी गांव की है। दरअसल, अज्ञात कारणों से एक महिला ने अपने दोनों बेटे के साथ कुएं में छलांग लगा दी। डूबने से मां सहित दोनों बेटों की ददर्नाक मौत हो गई। इस पूरे घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंची और कुएं से तीनों मृतकों के शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं मर्ग कायम कर मृतिकों के परिजनों से पूछताछ कर रही है कि किस वजह से महिला ने इस प्रकार का कदम उठाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.