प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी ने फांसी लगाई
संदीप मिश्र
बरेली। कालीबाड़ी में किराए के मकान पर रहने वाले जिओ कंपनी के टेक्नीशियन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब इसकी जानकारी मकान मालिक को हुई तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत मृतक के भाई को इसकी सूचना दी। उसके भाई ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिला शाहजहांपुर के थाना खुदागंज के गांव जमीलापुर में रहने वाले राजन सिंह के 24 वर्षीय बेटे रवि 2 साल से थाना बारादरी क्षेत्र के कालीबाड़ी में किराए पर रह रहे थे। कल रात रवि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब उसके मकान मालिक ने कमरे में उसके शव को लटका हुआ देखा उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी मृतक के बड़े भाई डॉक्टर परमानंद को दी। मौके पर पहुंचे उसके भाई ने पुलिस को सूचना देने के बाद परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है रवि का खुदागंज में रहने वाली शिवा नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों की शादी तय हो गई थी। इस बीच 2 दिन पहले शिवा ने आत्महत्या कर ली। आज रवि ने भी सुसाइड कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है इससे पहले रवि ने अपनी बड़ी भाभी से काफी देर बात की। उसके बाद उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। मृतक दो भाई पांच बहनों में सबसे छोटा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.