गुरुवार, 29 जून 2023

युवती ने मुंह बोला भाई बताकर, शादी रचाई

युवती ने मुंह बोला भाई बताकर, शादी रचाई

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। प्रेम प्यार के जंजाल में फंसे युवाओं के लिए रिश्तो की कोई अहमियत नहीं रह गई है। युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करने के मामले में पकड़े गए जिस युवक को युवती ने अपना मुंह बोला भाई बताकर थाने से छुड़वा लिया था। अब युवती ने उसी के साथ लाल जोड़ा पहनकर लोकलाज को बुलाते तांक पर रखकर इत्मीनान के साथ शादी रचा ली है। 

दरअसल, जनपद मुजफ्फरनगर के जानसठ कस्बे में चार दिन पहले राह चलती लड़की से सुनसान गली में छेड़छाड़ किए जाने के मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तेजी के साथ वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने भागदौड़ करते हुए सुनसान गली में युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक को दबोच कर थाने की हवालात में डाल दिया था।

लेकिन, जैसे ही इस मामले का छेड़छाड़ की शिकार हुई युवती को पता चला तो वह सीधे थाने में जा धमकी और हवालात में छेड़छाड़ के आरोप में बंद किए गए युवक को अपना मुंह बोला भाई बताया और उसे पुलिस के हाथों से छुड़वा लिया।

अब सोशल मीडिया पर उसी युवक और उसी युवती का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन का लाल जोड़ा पहने युवती उसी युवक के साथ दुल्हन के रूप में दिखाई दे रही है, जिसे उसने अपना मुंह बोला भाई बताकर छुड़ाया था। युवक भी पूरी तरह से दूल्हे के लिबास में सुसज्जित है और उसने शेरवानी पहनने के साथ सिर पर दूल्हे की पगड़ी भी लगा रखी है। 

दोनों ने मंदिर में पहुंचकर एक दूसरे के गले में जयमाला डाली और एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में जुट गए। 4 दिन पहले जिस युवक-युवती में सरेराह मारपीट होने की वीडियो वायरल हुई थी अब उन्हीं के शादी के बंधन में बंद जाने की वीडियो वायरल होने पर लोग अस्त-व्यस्त होते सामाजिक ताने-बाने को लेकर चिंतित दिखाई देने लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...