खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग कराई
संदीप मिश्र
वाराणसी। खराब मौसम की वजह से दिल्ली से काठमांडू जा रहा एयर इंडिया का विमान सोमवार को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। एटीसी से अनुमति मिलने के बाद विमान रात 9:50 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान में कुल 170 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का विमान एआई 211 दिल्ली से 170 यात्रियों को लेकर काठमांडू के लिए उड़ा। काठमांडू हवाई क्षेत्र में विमान पहुंचा तो पता चला कि मौसम खराब था और विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इस कारण विमान को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि काठमांडू में मौसम खराब होने के कारण विमान डायवर्ट होकर वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा गया। मौसम ठीक होने के बाद विमान ने काठमांडू के लिए उड़ान भरा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.