सैलजा का बयान, संगठन में कई बदलाव होंगे
इकबाल अंसारी
रायपुर। आज कांग्रेस संगठन में अंदरुनी खींचतान की खबरों के बीच आज कांग्रेस भवन में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के सभी मोर्चा-संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।
कांग्रेस में चार-पांच दिनों से नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद के बीच सैलजा और मरकाम पहली बार साथ बैठक लेने जा रहे हैं। इस बीच नियक्ति विवाद को लेकर प्रदेश प्रभारी सैलजा का बयान सामने आया है। उन्होंने ने कहा कि अभी संगठन में कई बदलाव होने हैं, इसलिए महामंत्रियों की नियुक्ति से संबंधित आदेश को रद किया था।
उन्होंने मरकाम के साथ किसी तरह के मदभेद से इनकार करते हुए, कहा कि पार्टी में सभी निर्णय आपस में बातचीत करने के बाद ही लिए जाते हैं। वहीं, इस मामले में मरकाम के तेवर में भी बदलाव आ गया है। एक दिन पहले ही मरकाम का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी के ही आदेश के हिसाब से काम होगा। इधर, कांग्रेस कार्यालय में अब से कुछ ही देर में एक बैठक होने जा रही है। इसमें सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.