सोमवार, 19 जून 2023

महिला ने केदार के 'शिवलिंग' पर रुपए बरसाए

महिला ने केदार के 'शिवलिंग' पर रुपए बरसाए

पंकज कपूर 

देहरादून। अन्य श्रद्धालुओं की तरह बाबा केदारनाथ के दर्शन पूजन को लिए पहुंची महिला ने गर्भगृह में पहुंचते ही अपनी धन दौलत का भोंडा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बाबा केदार के शिवलिंग पर महिला ने अपनी धन दौलत का प्रदर्शन करते हुए जमकर रुपए बरसाए। महिला की इस करतूत का समीप में खड़े पुजारी ने भी विरोध नहीं किया। जिसके चलते महिला रुपए दर रूपये बरसाने में लगी रही।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ स्थित बाबा केदार के गर्भ गृह का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक सफेद साड़ी से सुसज्जित एक महिला अन्य श्रद्धालुओं की तरह बाबा केदार के दर्शन पूजन करने के लिए केदारनाथ पहुंची थी। गर्भगृह में पहुंचने के बाद महिला ने बाबा केदार के शिवलिंग पर अपनी धन दौलत का भोंडा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भक्ति भाव और आस्था से परे जाकर महिला ने शिवलिंग पर नोटों की बरसात कर दी। महिला की इस हरकत को देखकर अन्य श्रद्धालु एकटक रुपये बरसा रही महिला को देखते रहे।

गौरतलब तथ्य यह है कि रुपए लूटा रही महिला के नजदीक खडे मंदिर के पुजारी ने भी अपनी धन दौलत का भोंडा प्रदर्शन कर रही महिला को शिवलिंग के ऊपर रूपईए बरसाने से नहीं रोका। उल्लेखनीय है कि बाबा केदार के शिवलिंग को प्रदूषण की वजह से होने वाले क्षयकरण के नुकसान से बचाने हेतु श्रद्धालुओं को ऐसी वस्तुएं नहीं चढ़ाने दी जाती है, जो शिवलिंग के प्राकृतिक रूप को क्षति पहुंचा सकती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर अब लोग कह रहे हैं कि धन्य है, ऐसी भक्ति और आस्था जो ईश्वर के सामने ही अपनी धन दौलत का भोंडा प्रदर्शन करती हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...