सोमवार, 12 जून 2023

लोगों को ‘भय व आतंक’ में रखने हेतु प्रणाली स्थापित 

लोगों को ‘भय व आतंक’ में रखने हेतु प्रणाली स्थापित 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में अधिकारियों ने लोगों को ‘भय और आतंक’ में रखने के लिए एक प्रणाली स्थापित की है। डाॅ. फारूक ने सोमवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आवाज उठाने और सच बोलने पर पूरी तरह प्रतिबंध है।

लोगों को सच बोलने से दूर रखने के लिए जम्मू-कश्मीर में ‘भय और आतंक’ की स्थिति पैदा की गई है। प्रेस की आजादी का गला घोंट दिया गया है और अखबार सरकार के मुखपत्र बन गए हैं और केवल सरकारी बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि नशाखोरी ने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है।

उन्होंने कहा कि अगर यह सिलसिला जारी रहा तो युवाओं का भविष्य काफी अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरुरत पर बल दिया। उन्होंने कहा,“समाज से नशीली दवाओं के खतरे को रोकने के लिए हर किसी को अपनी भूमिका निभानी होगी। अगर यह प्रवृत्ति जारी रहती है तो यह पीढ़ियों को नष्ट कर देगी और देश को भविष्य में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...