शुक्रवार, 23 जून 2023

सचिवालय संघ चुनाव हेतु आचार संहिता लागू 

सचिवालय संघ चुनाव हेतु आचार संहिता लागू 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के द्वारा कार्यकारिणी सदस्य, ऑडिटर, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन के लिए आचार संहिता लागू कर दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रज भूषण दुबे विशेष सचिव एवं निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार कार्यकारिणी सदस्य, ऑडिटर, उपाध्यक्ष और अध्यक्ष पद के लिए 27 जून को नामांकन किया जाएगा 28 जून को नामांकन पत्रों की जांच एवं वैध 30 जून को नामांकन वापस लिया जा सकता है। 30 जून में ही अंतिम सूची जारी की जाएगी। 

उपरोक्त पदों हेतु 12 जुलाई को मतदान किया जाएगा। 13 और 14 जुलाई को मतगणना की जाएगी। इस चुनाव की खास बात यह है कि प्रचार हेतु कोई नारेबाजी नहीं की जाएगी, कोई पोस्टर बाजी नहीं की जाएगी। केवल व्यक्तिगत रूप से प्रत्याशी के द्वारा स्वयं प्रचार-प्रसार किया जा सकता है। मात्र पहचान हेतु एक बार विजिटिंग कार्ड, हैंड बिल वगैरह प्रचार में प्रयोग किए जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार

'हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर' का श्रृंगार  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या की तर्ज पर बड़े हनुमा...