शनिवार, 24 जून 2023

प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे पर फांसी लगाई 

प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे पर फांसी लगाई 

पुष्पलेश द्विवेदी  

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां प्रेम-प्रसंग के चलते एक प्रेमी जोड़े ने पेड़ पर एक ही फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर से महज कुछ दूर पर आत्मघाती कदम उठाया है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका कुछ दिन पहले ही घर से फरार हुए थे। घटना मांडा थाना के ओखरावल गांव की है।

जानकारी के अनुसार कि मृतकों की पहचान रमेश कुमार पाण्डो और सीता रावत के रूप में हुई है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। दोनों युवक और युवती ओखरावल गांव के निवासी हैं। दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को देर रात रमेश सीता से मिलने घर आया था, लेकिन सुबह दोनों का शव फंदे पर लटका मिला। मामला प्रेम प्रसंग का है, लेकिन दोनों ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...