मंगलवार, 13 जून 2023

महिलाओं को योजनाओं के प्रति जागरूक किया

महिलाओं को योजनाओं के प्रति जागरूक किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस सिपाहियों ने महिलाओं को अभियान के बारे में जानकारी दी और प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। 
बता दें कि मंगलवार को ग्राम हासीमपुर छविलेपुर थाना पूरामुक्ति में ग्राम पंचायत भवन में में महिला सशक्तिकरण एवं मिशन शक्ति से संबंधित मीटिंग की गई। जिसमें महिलाओं के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के संबंध में व महिला हेल्पलाइन नंबर एवं महिला अपराध संबंधी धाराओं के बारे में अवगत कराया गया।
अन्य सभी प्रकार की समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त किए गए। जिनका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। कुछ मौखिक समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया गया। थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अब पुलिस केवल महिला उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज करने तक ही सीमित नहीं रहेगी, बल्कि न्यायालय में पैरवी कर आरोपितों को सजा दिलाने के लिए भी कार्य करेगी, उक्त अवसर पर सैकड़ों महिलाएं एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...