पश्चिमी यूपी में भी चक्रवाती तूफान का असर
सत्येंद्र पंवार
मेरठ। गुजरात के तट से टकराए बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को मौसम सुबह से गर्म रहा और पारा 39 पर पहुंच गया। शाम होते-होते आसमान में बादल छा गए और हल्की बूंदाबांदी हुई। आज शनिवार सुबह से मौसम सुहाना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो से 3 दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा। पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार है और तेज रफ्तार से हवा चल सकती है, आसमान में बादल छाए रहेंगे।
सूरज की बढ़ती तपन और उमस के बीच गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है। मौसम के बदलते मिजाज के साथ शुक्रवार को भी पारे में सुबह से ही बढ़ोतरी शुरू हो गयी। तापमान में लगभग 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। दिन में धूप भी तेज थी और गर्म हवाएं चल रही थी। मौसम कार्यालय पर शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.0 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमानन 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. यूपी शाही का कहना है कि बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का गुजरात तट पर टकराने के बाद उसका असर अब वेस्ट यूपी में भी बढ़ा है। हवा चलने से मेरठ और आसपास के शहरों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में कमी आई है। मेरठ का एक्यूआई तीन दिन पहले 200 को पार कर गया था जो अब गिरकर 106 पर आ गया है। बागपत में एक्यूआई 133, गाजियाबाद में 113 और मुजफ्फरनगर में 96 दर्ज किया गया है। शहर में दिल्ली रोड पर 125, बेगमपुल में 13, गंगागनर में 111, पल्लवपुरम में 107, जयभीमनगर में एक्यूआई 101 दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.