पतंजलि योगपीठ कार्यक्रम में योगाभ्यास किया
श्रीराम मौर्य
हरिद्वार। देश और दुनिया में आज योग दिवस की धूम है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पतंजलि योगपीठ के कार्यक्रम में योगाभ्यास का हिस्सा बने। आज जनपद के अधिकारियों ने भी योग दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
पतंजलि योगपीठ पहुँचने पर मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंटकर तथा शाल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया। योग दिवस का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। योगाभ्यास के बाद योग दिवस की बधाई देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प से यह यात्रा प्रारंभ हुई। सनातन संस्कृति का उल्लेख करते हुये धामी ने कहा कि हमारी गौरवशाली सनातन संस्कृति का मूल आधार ’’वसुधैव कुटुम्बकम’’ है और यही हमारे देश की 140 करोड़ जनता का मूल संस्कार भी है। इसी सिद्धांत को केंद्र में रखते हुए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ’’वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’’ तय की गई।
धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री आज शाम अमेरिका में योग दिवस में शामिल होंगे। उनके आह्वान पर आज विश्व के सभी देश ’’अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’’ मना रहे हैं। धामी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि उत्तराखण्ड को उत्कृष्ट बनाने के लिए दिनचर्या में एक घंटा स्वयं योग करें। योग गुरू स्वामी बाबा रामदेब ने कार्यक्रम का शुभारम्भ सूक्ष्म व्यायाम से किया। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि योग ने लोगों को रोग मुक्त करने के साथ रोजगार भी दिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री, योग गुरू स्वामी रामदेव तथा आचार्य बाल कृष्ण ने कुमाऊंनी रामायण का विमोचन भी किया तथा प्रतिदिन योग करने एवं नशे से दूर रहने का संकल्प भी लिया।
उधर ’’हर घर आंगन योग’’ थीम पर जिला प्रशासन, श्री गंगासभा एवं डीपीएस रानीपुर के संयुक्त तत्वावधान में हरकीपैड़ी पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों के साथ नागरिकों ने भी हिस्सा लिया।कार्यक्रम में योगाचार्य रजनीश ने चित्त, वृत्ति निरोधः योगः का उल्लेख करते हुये योग के विभिन्न आसानों-सूर्य नमस्कार आदि का महत्व बताते हुये अभ्यास कराया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी पी.एल. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन एवं योगगुरू स्वामी रामदेव के निरन्तर प्रयासों से आज हम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। इनकी वजह से ही हम एक तरह से विश्व को स्वास्थ्य का दान दे रहे हैं। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि योग से निरोगी रहें तथा अपने जीवन में उत्तरोत्तर उन्नति प्राप्त करें। योग दिवस के अवसर पर जनपद के सभी थाना व चैकियों में योग शिविर आयोजित कर योगाभ्यास किया गया। शिविरों में पुलिस कर्मियों ने योग आचार्यों व प्रशिक्षकों से योग करने की शिक्षा ली तथा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योग के महत्व को जाना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.