सोमवार, 26 जून 2023

अवैध संबंध, दोस्त का गला चीर पिया खून 

अवैध संबंध, दोस्त का गला चीर पिया खून 

सत्येंद्र ठाकुर

बंगलुरु। पत्नी के साथ अफेयर के चलते अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त का गला चीर दिया और फिर उसके खून को मुंह लगाकर पीने लगा। इस दौरान नजदीक खड़े युवक के एक अन्य दोस्त ने धारदार हथियार से गला काटने और उसका खून पीने की घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। वायरल होने के बाद भाग दौड़ में लगी पुलिस ने आरोपी ने को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में रहने वाले विजय ने अपने दोस्त विक्टिम मारेश को मिलने के लिए बुलाया था। दोस्त के बुलावे पर विक्टिम मारेश अपने मित्र विजय के पास मिलने के लिए पहुंच गया। विजय अपने एक अन्य दोस्त जॉन के साथ विक्टिम को नजदीक के जंगल के भीतर ले गया। जहां पर उसने विक्टिम से अपनी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध होने की बात पूछी।

बस इसी बात को लेकर जंगल के भीतर दोनों में विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी । इसी बीच गुस्से में आए विजय ने साथ लाए गए धारदार हथियार से विक्टिम के गले पर प्रहार करते हुए उसे काट दिया। विजय ने दोस्त की गर्दन काटने तक ही अपने को सीमित नहीं रखा बल्कि विक्टिम का गला काटने के बाद वह उसका खून पीने लगा। जंगल में साथ गए दोस्त जॉन ने इस समूची घटना का वीडियो बना लिया। जब यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर हुआ तो इंसान का गला काटने के बाद उसका खून पीने का वीडियो वायरल होते ही समाज में हलचल मच गई और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी विजय की खोजबीन करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो किसने वायरल किया है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि दोस्त के हमले में घायल हुए विक्टिम को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी जान बच गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...