ईरान को बदनाम करने का राजनीतिक षड्यंत्र
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के प्रतिनिधित्व ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूक्रेन और तीन यूरोपीय देशों के ड्रोन और ईरान विरोधी दावों को यूक्रेन युद्ध में ईरान को बदनाम करने का एक राजनीतिक षड्यंत्र बताया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 और जेसीपीओए के कार्यान्वयन के संबंध में संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की 14वीं रिपोर्ट 19 दिसंबर, 2022 को पेश की गई थी और राष्ट्र संघ के महासचिव की 15वीं रिपोर्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी महीने अर्थात जून में पेश की जानी थी। ऐसे समय में कि जब सुरक्षा परिषद के इस दौर की अध्यक्षता संयुक्त अरब इमारात के पास है। लेकिन अमेरिका, ब्रिटेन और उनके पश्चिमी समर्थकों ने इस रिपोर्ट की प्रस्तुति को अगले महीने जुलाई तक के लिए टाल दिया है। उस समय कि जब ब्रिटेन सुरक्षा परिषद का घूर्णन अर्थात रोटेटिंग अध्यक्ष होगा। बता दें कि जिस समय यूक्रेन युद्ध में तनाव काफ़ी बढ़ गया था उस समय से संयुक्त राज्य अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिम ने ईरान विरोधी दावे करने आरंभ कर दिए थे, जबकि तेहरान स्पष्ट रूप से हर तरह के आरोपों को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया था।
ईरान का मानना है कि पश्चिमी देश मनगढ़ंत, झूठी और भ्रामक व्याख्याओं के आधार पर सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 और यूक्रेन युद्ध में ड्रोन के इस्तेमाल के बीच ग़लत संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि संकल्प 2231 ने न तो हथियारों के निर्यात पर रोक लगाई और न ही संयुक्त राष्ट्र कार्यालय को इस जांच को करने के लिए आवश्यक निर्देश और शक्ति दी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में इस्लामी गणराज्य ईरान के प्रतिनिधित्व ने शुक्रवार को एक बयान जारी करके यह घोषणा की है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मीडिया साइट पर अमेरिका, अल्बानिया, फ्रांस, ब्रिटेन और यूक्रेन की कार्यावही यूक्रेन युद्ध में ईरान को बदनाम करने का एक राजनीतिक षड्यंत्र है। वे ऐसा करके सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 के कार्यान्वयन पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की छह महीने की आवधिक रिपोर्ट को प्रभावित करना चाहते हैं।
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने सभी बेबुनियाद आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ईरान ने बार-बार कहा है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध में किसी भी तरह शामिल नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि इस युद्ध में कोई विजेता या पराजित नहीं हो सकता है। ईरानी प्रतिनिधि ने कहा कि सभी प्रयासों का उद्देश्य इस युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करना, स्थायी शांति स्थापित करना और युद्ध के मूल कारणों को हल करना होना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.