शनिवार, 24 जून 2023

नदी-नालों में उफान, पहाड़िया टूट कर गिरी 

नदी-नालों में उफान, पहाड़िया टूट कर गिरी 

पंकज कपूर  

शिमला। हिमाचल में मौसम काफी खराब हो रखा है। राजधानी शिमला सहित अन्य तमाम हिस्से भारी बारिश से जलमग्न हैं। नदी-नालों में उफान है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि, वे सावधानी बरतते हुए नदी-नालों से हर हाल में दूरी बनाकर रखें। नदी-नालों के पास से गुजरने में परहेज करें।  

बता दें कि, बारिश से आए नदी-नालों में उफान के सैलाब और मलबे के चलते कई रास्ते क्षतिग्रस्त और अवरुद्ध हो गए हैं। वहीं बारिश से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी हो रहीं हैं। पहाड़ियां टूटकर सड़कों पर आ गईं हैं। पहाड़ियों का मलबा सड़कों पर बिखरा हुआ है। यहां तक कि, बारिश से कालका-शिमला रेल ट्रैक को भी नुकसान पहुंचा है। ट्रक बाधित होने से रुट पर टॉय ट्रेनों का आवागमन बाधित हो रहा है।  बहराल, बारिश के चलते यहां लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  

शिमला में लैंडस्लाइड ये रुट बंद

हिमाचल प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि, शिमला संजौली लक्कड़ बाजार बस स्टॉप के पास भू स्खलन होने के कारण पहाड़ी का आधिकांश हिस्सा (मलबा) रोड पर आ गया है जिस कारण यातायात व्यवस्था दोनों तरफ बंद हो गई है। सभी लोग शिमला से संजौली आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी कि, लोग छोटा शिमला या ढली बाई पास, भटाकुफ्फर रोड का अधिक से अधिक प्रयोग कर सकते हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग को भू स्खलन के बारे में सूचित कर दिया गया है। रोड को बहुत जल्दी खुलवा दिया जायेगा। सभी सावधानी से अपने वाहनों को चलाएं।

हिमाचल में येलो अलर्ट जारी

जानकारी के अनुसार, हिमाचल में मौसम अभी सही नहीं होने वाला है। मौसम विज्ञान ने आगे को मौसम को लेकर भी भारी बारिश येलो अलर्ट जारी किया है। अगले करीब तीन दिनों तक हिमाचल के शिमला सहित कई हिस्सों में मौसन बिगड़ा रह सकता है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को रात भर भारी बारिश की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...