बकरीद: विशेष नमाज अदा, हिस्सा लिया
नरेश राघानी
अजमेर। राजस्थान में ख्वाजा की नगरी अजमेर में आज कुर्बानी के पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर केसरगंज स्थित ईदगाह पर सार्वजनिक विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज ने हिस्सा लिया। इस मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह स्थित जन्नती दरवाजे को भी सुबह तड़के खोल दिया गया।
अजमेर में ईदगाह पर नमाजियों ने शहर काजी तौसिफ अहमद सिद्दकी की सदारद में नमाज अदा की। ईदुल अजाह पर्व पर नमाजी कतार बद्ध बैठे और परम्परागत तरीके से नमाज अदा की। अल्ला से दुआ कर अमन, चैन,खुशहाली की कामना की।
बाद में सभी ने परस्पर एकदूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारक बाद दी। अब दिन में घरों पर कुर्बानी दी जायेगी । नमाज के दौरान जहां व्यवस्था के लिये प्रशानिक एवं पुलिस अधीकारी मौजूद रहे वहीं कांग्रेसियों , आप पार्टी , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से भी मुस्लिम बिरादरी को मुबारकबाद दी गई।
अजमेर दरगाह शरीफ स्थित शाहजहानी मस्जिद, संदली मस्जिद, कचहरी मस्जिद, मस्जिद क्लाकटावर, सूफी मस्जिद सोमलपुर में भी ईदुलजुहा की नमाज अदा कर बड़ी संख्या में मुसलमानों ने अमन, शांति, सौहार्द के लिये दुआ की। दरगाह में जन्नती दरवाजे से आस्ताना शरीफ जाने के लिए अकीदतमंदों की लम्बी कतार लगी रही।
खास बात ये रही कि ईदुल अजहा की नमाज के समय मौसम पूरीतरह साफ रहा, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। अजमेर जिले के नसीराबाद, पीसांगन, ब्यावर, गगवाना , किशनगढ़ से भी ईद की नमाज अदा करने के समाचार है। नमाज अता करने के बाद अब दिनभर मुस्लिम परिवारों में कुर्बानी का दौर चलेगा। कुछ परिवार में मिठाई और मुबारकबाद के साथ "बकरीद" मनाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.