सोमवार, 19 जून 2023

इस हसीना को युवाओं में नहीं कोई दिलचस्पी 

इस हसीना को युवाओं में नहीं कोई दिलचस्पी 

सुनील श्रीवास्तव  

लंदन। ‘बेबी’ शब्‍द से आपको लग रहा होगा कि एक ऐसी बच्‍ची जो लोगों की बेटी बनकर रह रही हो। ज्‍यादातर लोगों को यही लगेगा, लेकिन यूरोपीय देशों में डेटिंग का एक नया कांसेप्‍ट चल पड़ा है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए कॉलेजों की गर्ल्स स्टूडेंट्स रईसजादों और बुजुर्ग अमीरों को डेट करती हैं।

बदले में उन्हें पैसे और गिफ्ट्स मिलते हैं, जिनसे वे अपने शौक पूरे करती हैं। लंदन 24 साल की शार्लोट डेविस के भी कुछ ऐसे ही शौक हैं। अमीर लोगों के पैसों पर वह दुनिया घूम रही हैं। पब-रेस्‍तरां जा रही और जमकर पाटियां कर रही हैं। खास बात, शार्लोट सिर्फ बुजुर्गों को डेट करती हैं, उन्‍हें अपनी उम्र के लोगों में कोई खास दिलचस्‍पी नहीं। शार्लोट डेविस की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शार्लोट डेविस ने बताया कि एक टीवी शो देखने के बाद उन्‍हें शुगर बेबी बनने की प्रेरणा मिली। इस शो में शुगर बेबी और शुगर डैडी के बीच संबंधों को बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया था। जिसे देखकर शार्लोट को भी लगा कि वह ऐसा कर सकती हैं। शार्लोट तब 8 साल के लंबे रिलेशनश‍िप से बाहर आई थीं, और उन्‍हें कोई ऐसा साथी चाह‍िए था जो उनकी भावनाओं को समझ सके। उन्‍हें सहारा दे सके। उनकी मानसिक रूप से मदद कर सके। वह फ‍िर किसी गंभीर रिलेशनश‍िप में भी नहीं जाना चाहती थीं, इसलिए उन्‍होंने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया और दोस्‍त तलाशने लगीं। गिफ्ट और लग्‍जरी लाइफ मिलने लगी - शार्लोट ने बताया कि ऐप पर ऑनलाइन प्राेफाइल बनाते ही रिश्तों की भरमार आ गई। मेरे साथ डेटिंग करने वालों की लाइन लगने लगी। इसके बदले में मुझे भी ढेर सारा पैसा, अच्‍छे और महंगे गिफ्ट, लग्‍जरी लाइफ मिलने लगी। 

जनवरी में मैंने एक डेटिंग ऐप का इस्‍तेमाल शुरू किया। इसकी मदद से 30 से 60 साल के लोगों को डेट करने लगी। बदले में लोग मुझे अच्‍छा खासा पेमेंट करते हैं। मेरी शॉपिंग का सारा पैसा वही लोग चुकाते हैं।

अगर कहीं घूमने जाना हो तो उन्‍हीं के पैसे खर्च होते हैं। मुझे लगता है कि मैंने पहले जिन लोगों के साथ फ‍िज‍िकल रिलेशन रखे, उनसे यह काफी बेहतर है। मुझे काफी खुशी और संतुष्टि मिल रही है। वे लोग भी आनंद में हैंं।

हर शख्‍स से मिलते 20 हजार रुपये - रिपोर्ट के मुताबिक, डेव‍िस हर डेट के बदले एक पुरुष साथी से 250 डॉलर यानी लगभग 20 हजार रुपये मिलते हैं। उन्‍होंने 10-10 लोगों का एक सेट बना रखा है, जिनके साथ वह रिश्ता रखना पसंद करती हैं। डेविस ने बताया, ये लोग मुझे शॉपिंग के लिए ले जाते हैं। लग्‍जरी आइटम तक खरीदते हैं। मुझे छुट्टियां मनाने कहीं जाना हो तो भी यही लोग इंतजाम करते हैं। अभी कुछ हफ्ते पहले मैं पेर‍िस में कई दिनों की हॉल‍िडे एंज्‍वॉय करके आई हूं।

कभी कुछ गलत नहीं हुआ और जब मुझे लगता है कि कहीं कुछ दिक्‍कत है तो मैं तुरंत उस रिश्ते से खुद को बाहर कर लेती हूं। हर शुगर डैडी ने मुझे मेरे पिछले रिश्तों की तुलना में ज्‍यादा सम्‍मान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...