ट्रैक बिछाने-ओएचई वायर इंस्टॉल का काम शुरू
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर दिल्ली सेक्शन में टनल बनाने का काम पूरा हो गया है। अब टनल के भीतर ट्रैक बिछाने और ओएचई वायर इंस्टॉल करने पर काम शुरू होगा।
फरवरी-2022 में हुई था काम शुरू...
सुदर्शन 4.1 (टीबीएम) मशीन ने फरवरी-2022 में आनंद विहार से न्यू अशोक नगर की तरफ टनल बनाने की शुरूआत की थी। फिर एक समानांतर टनल बनाने के लिए दूसरी मशीन अप्रैल-2022 में लॉन्च हुई थी।
अभी क्या है स्थिति ?
आनंद विहार स्टेशन से साहिबाबाद स्टेशन की तरफ बन रही दो टनल में एक का काम पहले ही पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे का काम 75 फीसदी कर लिया गया है। इन टनलों का व्यास 6.5 मीटर है। यह टनल 180 किमी प्रतिघंटे की डिजाइन गति से तैयार की गई हैं।
जून-2023 तक का टारगेट...
एनसीआरटीसी का टारगेट है कि जून-2023 में पहले फेज में गाजियाबाद के दुहाई डिपो से साहिबाबाद स्टेशन तक रैपिडएक्स का संचालन शुरू कर दिया जाए। सिर्फ उदघाटन की तारीख घोषित होने का इंतजार है। वहीं दिल्ली से मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर 2025 तक रैपिडएक्स का संचालन शुरू करने का दावा एनसीआरटीसी की तरफ से किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.