बुधवार, 21 जून 2023

सांसद-डीएम द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 

सांसद-डीएम द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 


योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद ने किया शुभारंभ 

सांसद ने कहा कि योग भारत की वह प्राचीन विद्या, जो तन-मन व स्वास्थ्य को रखता है स्वस्थ

कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने 09वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद स्तर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम, टेंवा में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। योगाभ्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने सभी लोगों को 09वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की हजारों वर्ष पुरानी योग विद्या को देश-दुनिया में पहुंचाने का कार्य किया गया। प्रधानमंत्री के प्रयास से योग केवल भारत में ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में आज 192 देशों में योग मनाया जा रहा है।

योग भारत की वह प्राचीन विद्या है, जो तन-मन व स्वास्थ्य को स्वस्थ्य रखने का कार्य करता है।उन्होंने कहा कि योग का महत्व व उद्देश्य तब पूरा होगा, जब हर घर में-हर ऑगन में योग अपना स्थान बना लेगा। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आवाह्न किया। योग पूरी तरह से प्रमाणित विद्या है, जिसका लोहा पूरी दुनियॉ मानती है। पश्चिम के देश जब तक अपने तर्क एवं वैज्ञानिक दृष्टि से किसी चीज को खरा नहीं पाते, तब तक उसका उपयोग एवं उसको मान्यता नहीं देते। संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी है, जो इसके महत्व व इसकी ताकत को दर्शाता है।  

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने योग कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 21 जून को हम लोग अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाते हैं। हम लोगों को प्रतिदिन योग करना चाहिए, योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ्य व मन शान्त रहेगा तथा कई बीमारियॉ भी दूर रहेंगी। उन्होंने आमजन से योग के बारे में विधिवत जानकारी कर स्वयं योग करने तथा दूसरों को भी जागरूक करने का आवाह्न किया।

उन्होंने क्षेत्रीय यूनानी एवं आयुर्वेदिक अधिकारी से कहा कि आपकी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर योग शिविर का आयोजन किया जाएं तथा योग विद्या का अधिक से अधिक प्रचार भी किया जाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी अपर जिलाधिकारी  जयचन्द्र पाण्डेय एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. अनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनपद के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

सुशील केसरवानी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...