शनिवार, 10 जून 2023

शिवसेना को प्रत्येक सीट के लिए रुलाएगी 'भाजपा'

शिवसेना को प्रत्येक सीट के लिए रुलाएगी 'भाजपा'

कविता गर्ग 

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को कहा कि भाजपा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए रुलाएगी। शिंदे के बेटे श्रीकांत के प्रतिनिधित्व वाली कल्याण लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ गठबंधन में कलह के बीच महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की यह टिप्पणी आई।

श्रीकांत शिंदे ने शुक्रवार को कहा था कि कुछ नेता अपनी स्वार्थी राजनीति के लिए डोंबिवली क्षेत्र (कल्याण लोकसभा सीट के तहत) में गठबंधन में बाधा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और वह सीट छोड़ने के लिए तैयार हैं क्योंकि उद्देश्य 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ नरेन्द्र मोदी सरकार की वापसी सुनिश्चित करना है।

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र (अविभाजित) शिवसेना का गढ़ था और पार्टी वर्षों से वहां से जीत रही थी। राउत ने कहा, "वह सीट श्रीकांत शिंदे को दी गई थी, जिनका पार्टी से कोई संबंध नहीं था। उद्धव ठाकरे ने शिंदे के बेटे से बड़ा लाड़ प्यार किया था। उन्हें अपनी लड़ाई लड़ने दें। भाजपा उन्हें (शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना) हर एक सीट के लिए रुलाएगी।" राकांपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कल्याण में शिंदे को धोखा देने और अंततः शिवसेना के सभी नेताओं को अपने चुनाव चिह्न कमल पर चुनाव लड़ने के लिए विवश करना है। पार्टी के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा, "ऐसा लगता है कि कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे को धोखा देने की भाजपा की पूरी योजना है।

आखिरकार भाजपा शिंदे खेमे के अन्य सभी लोगों को अपने टिकट पर चुनाव लड़ने या स्थायी राजनीतिक अलगाव का सामना करने के लिए मजबूर करेगी।" शुक्रवार को, चीजों को शांत करने के प्रयास में, श्रीकांत शिंदे ने कहा था कि कल्याण के लिए "भाजपा-शिवसेना का वरिष्ठ नेतृत्व जो भी उम्मीदवार तय करेगा वह उसका समर्थन करेंगे" क्योंकि हर कोई "केंद्र में भाजपा-शिवसेना की सरकार बनाने की दिशा में काम कर रहा है"। श्रीकांत शिंदे 2014 से कल्याण से सांसद हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...