धूमधाम से मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन
कौशाम्बी। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू ने मंझनपुर मुख्यालय के ओसा चौराहे पर बड़े ही धूमधाम से राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया है इस मौके पर राहुल गांधी के विचारों को व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आवाहन किया है
कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मिठाई बाट कर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू ने कहा कि आज जिस प्रकार से भारत देश पूंजीपतियों के हाथ में जा रहा है यह चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में देश की हालात बड़ी नाजुक है देश को पूंजीपतियों के हाथों में जाने से रोकना होगा ।
जन्म दिवस के अवसर पर काग्रेस नेताओं द्वारा राहुल गांधी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र त्रिपाठी, अखिलेश द्विवेदी,कौशलेंद्र द्विवेदी, रमेश तिवारी,बरसाती लाल पंडा, सत्येंद्र प्रताप सिंह, कुलदीप शुक्ला, विजय यादव, नसीमुद्दीन करण सिंह, राकेश जयसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
सियाराम सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.