लालबाग अग्निकांड, ₹ 51000 की आर्थिक मदद
लालबाग अग्नि हादसे में पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आया उत्तर प्रदेश टेंट वेलफेयर एसोसिएशन ₹51000 की आर्थिक मदद के साथ हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। लोनी टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में लखनऊ से उत्तर प्रदेश टेंट कैटर्स एंड डेकोरेशन वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार अपनी टीम के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ लाल बाग में 12 जून को हुए दर्दनाक अग्नि हादसे में पीड़ित परिवार से मिले जहां उन्होंने पीड़ित सतीश पाल को ₹51000 की सहायता राशि का चेक भेंट किया और सतीश पाल को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि 12 जून को प्रातः 5:30 बजे लाल बाग कॉलोनी में सतीश टेंट हाउस की बिल्डिंग में भयंकर दर्दनाक अग्नि हादसा हो गया था। जिसमें सतीश पाल की माता भरतो देवी उम्र 68 एवं बहन ममता रानी उम्र 35 का स्वर्गवास हो गया था। इस दुखद घटना में सतीश पाल के परिवार में हुई जनहानि के साथ-साथ व्यापार से भी बिखर गया सतीश पाल के टेंट का करीब ₹1500000 का सामान जलकर खाक हो गया था
। जिसके बाद से पीड़ित सतीश पाल की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश टेंट व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार सहित दर्जनों लोग लखनऊ से चलकर पीड़ित परिवार का हालचाल जानने आए और मृतक हुई माता और बहन की आत्मा की शांति लिए 2 मिनट का मौन रखा गया इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन पवन तलवार,अध्यक्ष विजय कुमार,महामंत्री नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष उदय मल्होत्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह,जयकुमार विपिन अग्रवाल,सुशील गर्ग, आनंद कुमार,रविंद्र कुमार, अमरीश चौहान, ललित सागर आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.