आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत
हरिओम उपाध्याय
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश (यूपी) के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में बारिश और आकाशीय बिजली के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से दो लोग घायल हो गए। मरने वालों में दो सिंदुरिया गांव के और दो प्रीत नगर के रहने वाले थे। ग्रामीणों ने करंट से झुलसे लोगों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया, वहां दो लोगों का इलाज चल रहा है।
गुरुवार को करीब तीन बजे अचानक मौसम खराब हो गया। तेज आवाज के साथ कई आकाशीय बिजली जमीन पर गिरी, जिससे चार लोगों की जान चली गई। जिनकी मौत हुई है, वे सभी चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव के रहने वाले थे और चोपन नगर पंचायत के प्रीत नगर के रहने वाले थे और अपने घर के बाहर थे। अचानक हुई बारिश और आकाशीय बिजली से बचने के लिए तीन लोग झोपड़ी में छिप गए। उसी समय आकाशीय बिजली गिरी और झोपड़ी में छिपे तीन लोग इसकी चपेट में आ गए। एक और मौत सिंदुरिया गांव में हुई, जहां एक बच्चा बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपा हुआ था, उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
इन लोगो की हुई मौत...
1. 14 वर्षीय उमेश, पुत्र भुलेश, निवासी सिन्दुरिया
2. 60 वर्षीय अलगू, पिता स्वर्गीय जंगी, सिन्दुरिया चोपन निवासी हैं।
3. कृष्ण गोपाल सिंह, उम्र 58 वर्ष, पिता का नाम एसके सिंह, निवासी प्रीत नगर चोपन।
4. 25 वर्षीय गोलू उर्फ चंदन पुत्र छोटू निवासी प्रीत नगर,
आकाशीय बिजली गिरने से दो घायल।
1. राजू तिवारी उम्र 48 वर्ष पुत्र स्व.सीताराम तिवारी निवासी महलपुर थाना जुगैल।
2. 40 वर्षीय आत्मा तिवारी पुत्र मुराहू तिवारी निवासी महलपुर थाना जुगैल का प्राथमिक उपचार चल रहा है।
एसडीएम ने उचित मुआवजे की बात कही...
मौके पर पहुंचे ओबरा एसडीएम प्रभाकर सिंह ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में बारिश से बचने के लिए कुछ लोग झोपड़ी में छुपे थे, जहां आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरी घटना प्रीत नगर में हुई। जहां आकाशीय बिजली गिरने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। दो लोग मामूली रूप से झुलस गए। इन सभी लोगों का पोस्टमार्टम कराकर उचित मुआवजा दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.